CM Flying Squad raids Jagadhri RTO, seizes records; suspects vehicle registration irregularities-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 11:30 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

जगाधरी RTO में सीएम फ्लाइंग की छापामारी, रिकॉर्ड जब्त, वाहन पासिंग में गड़बड़ी की आशंका

khaskhabar.com: गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025 1:18 PM (IST)
जगाधरी RTO में सीएम फ्लाइंग की छापामारी, रिकॉर्ड जब्त, वाहन पासिंग में गड़बड़ी की आशंका
जगाधरी। परिवहन अधिकारी (RTO) कार्यालय में सीएम फ्लाइंग टीम ने अचानक छापामारी कर पिछले दो माह के सभी अभिलेख जब्त कर लिए हैं। इस कार्रवाई में बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नन्द किशोर ने श्री बी.सी. साह के निर्देशन में प्रक्रिया पूरी की। सूत्रों के अनुसार, टीम ने कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के समक्ष कार्रवाई की और समस्त रिकॉर्डों की जांच शुरू की। प्रारंभिक निरीक्षण में यह तथ्य सामने आया कि कार्यालय में हर बुधवार को वाहनों का पासिंग नियमित रूप से किया जाता है। सीएम फ्लाइंग ने बताया कि पिछले कुछ समय से वाहनों की पासिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ वाहन मालिकों को रिन्यूअल फीस के लिए सामान्य शुल्क से अधिक राशि चुकानी पड़ रही है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) में फॉर्म भरने या पोर्टल पर प्रविष्टि करने में कठिनाई का लाभ उठाकर अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता है।
एक अधिकारी ने बताया कि आरटीए अधिकारी आमतौर पर अपने AC रूम से बाहर नहीं निकलते, लेकिन सीएम फ्लाइंग की सूचना मिलने के बाद कार्यालय का स्टाफ फील्ड में वाहन पासिंग के लिए सक्रिय हो गया। वर्तमान में जब्त रिकॉर्ड का विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है और जांच पूरी होने के बाद विस्तृत प्रतिवेदन सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा।
इस कार्रवाई से साफ है कि वाहन पासिंग और शुल्क वसूली में अनियमितताओं पर गंभीर नजर रखी जा रही है और आवश्यक कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement