CM Flying raid on two dyeing units running illegally on Dabua Pali Road-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 6:19 pm
Location
Advertisement

डबुआ पाली रोड पर अवैध रूप से चल रही दो डाइंग यूनिटों पर सीएम फ्लाइंग का छापा

khaskhabar.com : गुरुवार, 04 मई 2023 1:47 PM (IST)
डबुआ पाली रोड पर अवैध रूप से चल रही दो डाइंग यूनिटों पर सीएम फ्लाइंग का छापा
फरीदाबाद। सीएम फ्लाइंग ने गुप्त सूचना के आधार पर डबुआ-पाली रोड स्थित अवैध रूप से चल रही दो डाइंग यूनिटों पर पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग के साथ मिलकर कार्यवाही की है। बता दें कि दोनों डाइंग यूनिट के संचालकों ने पॉल्युशन कंट्रोल विभाग से कोई (NOC) अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया हुआ था। इसके चलते दोनों यूनिट संचालकों को पॉल्युशन कंट्रोल विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह वही JKM टेक्सटाइल डाइंग और शंकर डाइंग यूनिट हैं, जो लगभग एक साल से ज्यादा समय से बिना किसी NOC के चल रही थीं। एयर पॉल्यूशन के साथ जमीनी पानी को भी जहरीला बना रही थीं। इसी सूचना के आधार पर CM फ़्लाइंग और पॉल्युशन कंट्रोल विभाग ने गुरुवार को संयुक्त रूप से जाँच की तो पाया गया कि M/s JKM टैक्सटाइल प्लॉट नंबर 4 और शंकर डाइंग डबुआ पाली रोड द्वारा प्रदूषण विभाग से कोई (NOC) अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया हुआ है।
बिना किसी खौफ के धड़ल्ले से पॉल्युशन फैला रहे थे। मौके पर पाया गया कि इस डाइंग यूनिट को चलाने के लिए इन लोगों द्वारा लकड़ी का उपयोग करके भट्टियाँ चलाई जाती थीं। कपड़े की रंगाई के लिए पानी का उपयोग करके सीवर लाइन में डाला जाता। इस संबंध में ओमवीर सिंह एसडीओ पोल्यूशन कंट्रोल विभाग फरीदाबाद द्वारा दोनों डाइंग यूनिटों मौका पर ही नोटिस दिया गया। अब इनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। वहीं बिजली विभाग द्वारा निरीक्षण करने पर पाया गया कि इन दोनों यूनिटों में वैध LT कनेक्शन लगा हुआ है। बिजली उपयोग में कोई अनियमितता नहीं पाई गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement