CM counted achievements on Diwali, presented the vision of developed Rajasthan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 5, 2024 9:48 am
khaskhabar
Location
Advertisement

सीएम ने दीपावली पर उपलब्धियां गिनाईं, विकसित राजस्थान के विज़न को किया प्रस्तुत

khaskhabar.com : गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 10:56 PM (IST)
सीएम ने दीपावली पर उपलब्धियां गिनाईं, विकसित राजस्थान के विज़न को किया प्रस्तुत
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सोशल मीडिया पर साझा किए गए 1 मिनट 21 सेकंड के वीडियो में उन्होंने किसानों के लिए एमएसपी में वृद्धि और बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी जैसी योजनाओं को बड़ी उपलब्धियों के रूप में प्रस्तुत किया।

वीडियो में समाज के हर वर्ग के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख है, जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, महिला सशक्तिकरण और आमजन के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उठाए गए कदम शामिल हैं। साथ ही, सीएम ने "विकसित राजस्थान" के अपने विजन को उजागर करते हुए प्रदेशवासियों से एक दिया जलाने की अपील की।
इससे पहले सीएमआर में दीपावली समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आईएएस, आईपीएस अधिकारी, विधायक, जनप्रतिनिधि और मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी से व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं और समारोह में शामिल मेहमानों का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement