Class IV employees required to wear a uniform-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:28 pm
Location
Advertisement

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी पहननी जरूरी

khaskhabar.com : शनिवार, 10 दिसम्बर 2016 1:17 PM (IST)
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी पहननी जरूरी
चंबा। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और चालकों को वर्दी पहननी होगी । इस संबंध में उपायुक्त चंबा सुदेश मोख्टा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी किए गए ताजा निर्देश में गत जून माह में इसको लेकर जारी निर्देशों का भी हवाला दिया गया है, जिसमें यह कहा गया था कि विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और चालकों द्वारा वर्दी पहनना सुनिश्चित बनाएं।
इन निर्देशों को पूरी तरह से अमलीजामा ना पहनाए जाने को लेकर उपायुक्त ने इस बार सख्त निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों की अनुपालना को लेकर उपायुक्त कार्यालय को अवगत करवाने के लिए भी कहा गया है। गौरतलब है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और वाहन चालकों को सरकार द्वारा बाकायदा भत्ता भी दिया जाता है।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement