Clash between two groups of a community in Bareilly, video viral, three detained-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 5:18 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

बरेली में एक समुदाय के दो पक्षों के बीच भिड़ंत, वीडियो वायरल, तीन हिरासत में

khaskhabar.com: शनिवार, 29 मार्च 2025 4:46 PM (IST)
बरेली में एक समुदाय के दो पक्षों के बीच भिड़ंत, वीडियो वायरल, तीन हिरासत में
बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच आपस में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान पथराव की घटना भी सामने आई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।


इस घटना पर बरेली फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने अहम जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को थाना भुता क्षेत्र में एक समुदाय के दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट की घटना संज्ञान में आई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि कुछ लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने बताया कि घटना से जुड़ी तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। नामजदों में तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटनास्थल पर स्थिति सामान्य है। वहीं, पुलिस अन्य वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

घटना को लेकर रहीस अहमद ने एक तहरीर दी है। इसके मुताबिक, घटना वाले दिन दो लोगों को अभद्र भाषा का उपयोग करने से रोका। इसी बात को लेकर फरमूद अहमद, जहरु‌द्दीन, हसनैन और नदीम अहमद उनके घर आकर अभद्रता करने लगे। ऐसे करने से रोकने पर मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

दूसरी तरफ पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement