Childrens session will be held in Himachal Vidhansabha on June 12: Speaker-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:49 am
Location
Advertisement

हिमाचल विधानसभा में 12 जून को होगा बाल सत्रः स्पीकर

khaskhabar.com : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 12:15 PM (IST)
हिमाचल विधानसभा में 12 जून को होगा बाल सत्रः स्पीकर
शिमला। डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एलआईसी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत 12 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बाल सत्र होगा। इस तारीख की घोषणा हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने पोस्टर पर लिख कर की।
इस मौके पर अध्यक्ष ने बच्चों से इस अभियान में भाग लेने की अपील की। उन्हें शिमला विधानसभा में आने का निमंत्रण दिया। इस अभियान के तहत 68 बच्चों को एक दिन का बाल विधायक बनने का मौके मिलेगा। वे 12 जून को शिमला विधानसभा में होने वाले बाल सत्र का हिस्सा बनेंगे। इसके तहत वे सरकार को आम जन की परेशानियों और सुझाव साझा कर सकेंगे।
गौरतलब है कि पोस्टर विमोचन के समय डिजिटल बाल मेला का नवाचार रखने वाली जान्हवी शर्मा भी मौजूद थी। बता दें डिजिटल बाल मेला और एलआईसी द्वारा राजस्थान विधानसभा में भी बाल सत्र वर्ष 2021 में किया गया था। इसमें 200 बच्चे, बाल विधायक बने। विधानसभा की प्रक्रिया का हिस्सा बनकर इस सत्र में मुख्यमंत्री से स्पीकर तक सभी किरदार निभाये थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement