Advertisement
बच्चों ने उकेरे मतदान के लिए जागरुकता के संदेश

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर स्थित उपखण्ड के नोडल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं ने मतदान जागरुकता के संदेश उकेरे। प्रधानाचार्य सुमन मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत ही आकर्षक चित्रकारी कर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य एसएल परिहार, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ प्रधानाचार्य विमला शर्मा ने प्रतियोगिता का निरीक्षण कर बच्चों की हौसला-अफजाई की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका केसर सिंह सिसोदिया, घनश्याम बैरागी,महिपाल चोहान ने अदा की। प्रतियोगिता में सहयोग सत्यनारायण चौधरी, जाकिर हुसैन, रामलाल खोईवाल,रुखसार शेख ने दिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदर्श सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ की अक्षिता पाटीदार, द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमलावद योगश वैरागी, तृतीय स्थान पर आदर्श सरस्वती प्रतापगढ़ के दिव्यम प्रजापत ने प्राप्त किया।
Advertisement
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
