Child singer Devnashreya Soni was honored in Jind-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 10:17 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

जींद में बाल सिंगर देवनाश्रेया सोनी का हुआ सम्मान

khaskhabar.com: मंगलवार, 30 सितम्बर 2025 12:36 PM (IST)
जींद में बाल सिंगर देवनाश्रेया सोनी का हुआ सम्मान
जींद। भारत की मशहूर बाल गायिका और उभरती हुई प्रतिभा देवी उर्फ देवनाश्रेया सोनी (14 वर्ष) को समाजसेवी राजेन्द्र सोनी और लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्हें पगड़ी पहनाकर, चरखा और अन्य मोमेंटो भेंट किए गए। देवनाश्रेया ने हाल ही में दिल्ली स्थित दिलशाद बाग कॉलोनी में आयोजित ओणम फेस्टिवल महोत्सव सुपरस्टार सिंगर सेशन-3 शो में फर्स्ट रनर-अप रहकर देश और समाज का नाम रोशन किया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा। सम्मान समारोह में संजीव कुमार, ताराचंद वर्मा, डॉ. सिमरन सोनी, प्रियंशी, निर्मल सोनी, पुरूषोतम सोनी बड़ाला, और अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सुरेन्द्र वर्मा और राजेन्द्र सोनी ने कहा कि – प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। देवनाश्रेया जैसी बेटियां समाज और देश की शान हैं। बेटियों को भी बेटों की तरह समान अवसर दिए जाने चाहिए, ताकि वे स्वावलंबी बनकर माता-पिता और देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।”

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement