Chief Minister launches Prime Minister Rural Housing Scheme-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:26 am
Location
Advertisement

2022 तक हर गरीब का होगा अपना घर : CM

khaskhabar.com : शनिवार, 18 मार्च 2017 7:35 PM (IST)
2022 तक हर गरीब का होगा अपना घर : CM
बांसवाड़ा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि 2022 तक हर गरीब व्यक्ति को छत मिल सके और गरीबों के आवास का सपना सच हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की शुरुआत की है। इस योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ शनिवार को वागड़ की धरती से हो रहा है, यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।

राजे शनिवार को केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के राज्य स्तरीय शुभारंभ के बाद वहां हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थीं। योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री व केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने 5 ग्रामीण महिलाओं को स्वीकृति पत्र देकर की। योजना के तहत राजस्थान में 2018-19 तक 6.75 लाख आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक करीब डेढ़ लाख आवासों के लिए स्वीकृति जारी हो चुकी है। समारोह में मंत्री सुशील कटारा व धनसिंह रावत ने राजे को साड़ी ओढ़ाई और संसदीय सचिव भीमा डामोर ने चांदी की सांकली पहनाई, वहीं मंत्री कटारा व रावत ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्रसिह तोमर को तीर-कमान भेंट किए।

जिले के लिए की घोषणाएं

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/12
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement