Advertisement
मुख्यमंत्री करेंगे मिंजर मेले का समापन

चंबा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 30 जुलाई को सुबह 11 बजे बनीखेत में राजीव गांधी राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान भवन का लोकार्पण करेंगे। उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12:15 बजे चंबा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री चंबा में सरोल स्थित राजकीय मिलेनियम पॉलिटेक्निक संस्थान के नए ब्लॉक और कार्यशाला ब्लॉक का उदघाटन करने के बाद राजपुरा में पीर बाबा जमाल शाह की दरगाह पर चादर चढ़ाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री चंबा-साहू सड़क मार्ग पर केहलाला पुल का उदघाटन करेंगे। मुख्यमंत्री चौगान मैदान में भरमौर क्षेत्र के सामूहिक डंडारस नृत्य को देखने के बाद मिंजर दंगल के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री सांय अखंड चंडी महल से निकलने वाली मिंजर शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे और आख़िरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
31 जुलाई को सुबह मुख्यमंत्री मिंजर मेला पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करने के बाद तीसा के लिए रवाना होंगे।मुख्यमंत्री भंजराडू में राजकीय डिग्री कॉलेज भवन का उदघाटन करने के अलावा बौंदेडी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, चिनवास नाला और बाबा-दा नाला पर बने पुलों का लोकार्पण करने के अलावा तीसा नाला पर बनने वाले डबल लेन पुल, तरेला नाला व भंगी नाला पर बनने वाले पुलों की आधारशिला भी रखेंगे।
31 जुलाई को सुबह मुख्यमंत्री मिंजर मेला पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करने के बाद तीसा के लिए रवाना होंगे।मुख्यमंत्री भंजराडू में राजकीय डिग्री कॉलेज भवन का उदघाटन करने के अलावा बौंदेडी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, चिनवास नाला और बाबा-दा नाला पर बने पुलों का लोकार्पण करने के अलावा तीसा नाला पर बनने वाले डबल लेन पुल, तरेला नाला व भंगी नाला पर बनने वाले पुलों की आधारशिला भी रखेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंबा
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
