Chief Minister Ashok Gehlot will inaugurate Mega Job Fair in Bharatpur on Thursday-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 6, 2023 5:56 pm
Location
Advertisement

भरतपुर में मेगा जॉब फेयर का गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे उद्वघाटन

khaskhabar.com : बुधवार, 22 मार्च 2023 10:35 PM (IST)
भरतपुर में मेगा जॉब फेयर का गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे उद्वघाटन
भरतपुर। एमएसजे कॉलेज खेल मैदान पर शुरू होने वाले मेगा जॉब फेयर का गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उद्घाटन करेंगे।
इससे पहले तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने मेला स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। अवलोकन के दौरान उनके साथ कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेनू जयपाल, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतनलाल, उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार भी थे।
अवलोकन के दौरान डॉ. गर्ग ने नियोजन के लिए आने वाली देश की प्रख्यात कम्पनियों के लिए बनाए गए मंडपों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि भरतपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने वाला यह सबसे बडा फेयर है। इसमें देश की प्रख्यात कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है। इस मेले में बेरोजगार युवाओं के अलावा विशेषज्ञ एवं स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement