Chhath, the great festival of folk faith in Gurugram: Preparations complete with cleaning of ghats and special bus services-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 1:41 pm
Location
Advertisement

गुरुग्राम में लोकआस्था का महापर्व छठ: घाटों की सफाई और विशेष बस सेवाओं के साथ तैयारियां पूरी

khaskhabar.com : बुधवार, 06 नवम्बर 2024 7:48 PM (IST)
गुरुग्राम में लोकआस्था का महापर्व छठ: घाटों की सफाई और विशेष बस सेवाओं के साथ तैयारियां पूरी
गुरुग्राम। छठ पूजा के महापर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर में विभिन्न घाटों की सफाई की जा रही है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के सूर्यदेव को अर्घ्य दे सकें। इस महापर्व के अवसर पर गुरुग्राम परिवहन विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं, जिसमें लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए 187 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।

गुरुग्राम के जनरल मैनेजर (GM) प्रदीप कुमार ने बताया कि छठ पूजा के दौरान हजारों लोग गुरुग्राम के यातायात साधनों का उपयोग करते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने अतिरिक्त बसों की सुविधा दी है। भीड़ को नियंत्रित रखने और यात्रियों की सुविधा के लिए बसों में ई-टिकट की व्यवस्था की गई है, जो सीधे बसों में ही दी जाएगी। प्रदीप कुमार ने आश्वासन दिया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित होंगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस साल छठ पूजा में गुरुग्राम की तैयारियां और परिवहन विभाग के इंतजामों से श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित अनुभव मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement