Checking of vehicles of army and police personnel-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:00 pm
Location
Advertisement

सेना और पुलिस के जवानों ने की वाहनों की चैकिंग

khaskhabar.com : मंगलवार, 10 जनवरी 2017 8:03 PM (IST)
सेना और पुलिस के जवानों ने की वाहनों की चैकिंग
नवांशहर। पंजाब विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सेना के सहयोग से फ्लैग मार्च और गश्त तेज कर दी गई है। रोपड़ बाइपास पुल के पास शहीद भगत सिंह नगर की सरहद का पहला गांव आसरों के पास मंगलवार को पूरा दिन पुलिस और सेना के जवानों ने चौकसी बनायी रखी।
थाना प्रभारी काठगढ़ सन्नी खन्ना की देखरेख में हर आने व वहां से गुजरने वाली उस वाहन की जांच की गई जो जिला शहीद भगत सिंह नगर में दाखिल हो रही थी। संदिग्ध वाहन, बाइक सवारों के कागजात जांचे गए। उन्होंने बताया कि चुनाव तक इसी प्रकार सख्ती रखी जाएगी। इसके अलावा कानून से छेड़छाड़ करने वाला चाहे कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि संदेहजनक कोई भी बात हो या कोई अनजान व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करे उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।

[@ Punjab election-कौन करेगा राज, किसके सिर होगा मुख्यमंत्री का ताज...]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement