Chaumu. Arnav Kumawat selected for the National Rifle Shooting Competition-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 8:43 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

अर्नव कुमावत का राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन

khaskhabar.com: सोमवार, 06 अक्टूबर 2025 5:59 PM (IST)
अर्नव कुमावत का राष्ट्रीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन
चौमू। शहर के जयपुर रोड राधास्वामी बाग स्थित एएन पब्लिक स्कूल के छात्र अर्नव कुमावत पुत्र डॉ.केएल कुमावत ने अजमेर में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय खेलकूद चार दिवसीय राइफल शूटिंग 14 वर्ष छात्र छात्रा प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। एएन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अमरीश शर्मा ने बताया कि अर्नव कुमावत जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और अब राज्य स्तर पर भी अपनी पहचान कायम करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा।बहुत कम समय में अर्नव ने यह उपलब्धि हासिल की है। इसकी सफलता के पीछे इसकी कड़ी मेहनत और इलाइट शूटिंग अकैडमी के कोच सचिन यादव एवं उनकी पूरी टीम को श्रेय जाता है। जिन्होंने उचित मार्गदर्शन देते हुए नियमित अभ्यास करवाया है।अजमेर में आयोजित सम्मान समारोह में जयपुर से चयन समिति एवं टीम प्रभारी दीपमाला चौधरी,सपना यादव,कृष्णा शर्मा,अंकित जाट,सूरज चौधरी,महेश चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement