Chandigarh University ranked first among Indian private universities in QS Asia University Rankings-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 1:12 pm
Location
Advertisement

क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को भारतीय निजी यूनिवर्सिटीयों में मिला पहला स्थान

khaskhabar.com : बुधवार, 06 नवम्बर 2024 7:17 PM (IST)
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को भारतीय निजी यूनिवर्सिटीयों में मिला पहला स्थान
मोहाली। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी एक बार फिर से एशिया की शीर्ष यूनिवर्सिटीयों में से एक बनकर उभरी है। लंदन स्थित यूनिवर्सिटी रैंकिंग संगठन क्यूएस द्वारा जारी क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में सभी एशियाई यूनिवर्सिटीयों में 29 पायदान ऊपर चढ़कर 120वां स्थान प्राप्त किया है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को इस वर्ष प्रतिष्ठित क्यूएस एशिया रैंकिंग में सभी भारतीय निजी विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान मिला है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने एशिया की शीर्ष 120 यूनिवर्सिटियों में जगह बनाकर एक बड़ी छलांग लगाई है, वहीं यूनिवर्सिटी ने सरकारी और निजी यूनिवर्सिटीयों में अपना 11वां स्थान बरकरार रखा है। आईआईटी दिल्ली ने 44वां रैंक हासिल करके भारतीय यूनिवर्सिटीयों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, वहीं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी क्यूएस एशिया रैंकिंग 2025 में भारत की निजी यूनिवर्सिटियों में नंबर 1यूनिवर्सिटी के रूप में उभरी है।
इसके साथ ही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आईआईटी, आईआईएससी, जेएनयू के कुलीन वर्ग में शामिल हो गई है और कई आईआईटी और एनआईटी से आगे है। इसके अलावा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया सहित अन्य शीर्ष एशियाई देशों के अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटीयों को पीछे छोड़ दिया है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अधिकांश संकेतकों पर अपने मजबूत प्रदर्शन के आधार पर पिछले साल की 149वीं रैंकिंग में 29 पायदान का सुधार करते हुए एशिया में 120वां स्थान हासिल किया है। कई आईआईटी और एनआईटी से आगे निकलने के अलावा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने क्यूएस एशिया रैंकिंग 2025 में कई अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटीयों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें चीन, जापान और दक्षिण कोरिया और अन्य देशों की यूनिवर्सिटीयां शामिल हैं।
इसके साथ ही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भारत की सभी सरकारी और निजी यूनिवर्सिटीयों में शीर्ष रैंक हासिल करने वली सबसे युवा यूनिवर्सिटी बन गई है, जिसने नियोक्ता प्रतिष्ठा, अंतर्राष्ट्रीय संकाय अनुपात, अंतर्राष्ट्रीय शोध नेटवर्क, अंतर्राष्ट्रीय छात्र अनुपात, शैक्षणिक प्रतिष्ठा, संकाय छात्र अनुपात, आउटबाउंड एक्सचेंज छात्र, इनबाउंड एक्सचेंज छात्र, प्रति संकाय पेपर, प्रति पेपर उद्धरण और पीएचडी वाले कर्मचारियों सहित 11 प्रदर्शन संकेतकों के आधार पर 2024 में 32.3 से 2025 में 52.5 तक अपना समग्र स्कोर सुधारा है। कुल मिलाकर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अधिकांश प्रदर्शन संकेतकों के लिए अपने स्कोर में सुधार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement