Advertisement
चंडीगढ़ सांसद किरण खेर की पुलिस में शिकायत, भरी मीटिंग में आप पार्षद को धमकाया

चंडीगढ़ l आम आदमी पार्टी के पार्षद जसबीर लड्डी ने सांसद किरण खेर के खिलाफ एसएसपी को लिखित शिकायत दी है l इस शिकायत में कहा गया है कि मंगलवार को निगम की बोर्ड मीटिंग के दौरान सांसद किरण खेर और आप पार्षदों में खासी नोंकझोंक हुई थी l आप पार्षद ने किरण खेर पर गाली-गलौच करने के आरोप लगाए थे l
हालांकि आप पार्षद का कहना है कि आरोप के दौरान उनकी जबान फिसल गई थी l इसका बीजेपी ने मुद्दा बनाते हुए पार्षद को ही घेर लिया था l मेयर अनूप गुप्ता ने मार्शल बुलवाकर सभी आप पार्षदों को सदन से बाहर करवा दिया था l मेयर का आरोप था कि आप पार्षद ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर सदन की गरिमा भंग की है l
सांसद का आरोप था कि आप पार्षद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गलत बोला l वहीं, पुलिस हैडक्वाटर में की गई शिकायत में पार्षद ने सांसद पर सख्त करवाई की मांग की है l साथ ही कहा गया है कि सांसद उनके और उनके परिवार के साथ कुछ भी गलत कर सकती हैं। इसलिए सांसद की धमकियों पर गौर करें l दूसरी तरफ सदन की बैठक के तुरंत बाद बुलाए गए पत्रकार सम्मेलन में मेयर से जब आप पार्षद के खिलाफ शिकायत किए जाने के बारे पूछा गया था तब उन्होंने पार्टी स्तर पर कोई निर्णय लेने पर बात छोड़ दी थी l संभव है कि बीजेपी भी आप पार्षद के खिलाफ शिकायत दे सकती है l
सांसद को सोच समझकर बोलना चाहिए: प्रदीप छाबड़ा
पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने नगर निगम हॉऊस मीटिंग में हुई गाली गलौच पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सांसद किरण खेर आए दिन कुछ ऐसा कह जाती हैं जो कि निंदा का विषय बन जाता है। सांसद कभी वोटर्स को छित्तर मारने की बात कह बवाल का कारण बनती है तो कभी आप पार्षद से गाली गलौच कर हॉऊस मीटिंग को बंद करवा देती है।
पार्षद जसबीर लाडी को न केवल गन्दी गाली दी बल्कि उसकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई। पार्षद प्रेमलता को भी अपशब्द कहे और बहस की। सांसद को सोचना चाहिए कि वह जनता की प्रतिनिधि है और ऐसा व्यवहार सही नही है। लम्बे अरसे बाद सांसद शहर में दिखनी शुरू हुई है और आते ही उन्होनें माहौल खराब करना शुरू कर दिया है।
हालांकि आप पार्षद का कहना है कि आरोप के दौरान उनकी जबान फिसल गई थी l इसका बीजेपी ने मुद्दा बनाते हुए पार्षद को ही घेर लिया था l मेयर अनूप गुप्ता ने मार्शल बुलवाकर सभी आप पार्षदों को सदन से बाहर करवा दिया था l मेयर का आरोप था कि आप पार्षद ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर सदन की गरिमा भंग की है l
सांसद का आरोप था कि आप पार्षद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गलत बोला l वहीं, पुलिस हैडक्वाटर में की गई शिकायत में पार्षद ने सांसद पर सख्त करवाई की मांग की है l साथ ही कहा गया है कि सांसद उनके और उनके परिवार के साथ कुछ भी गलत कर सकती हैं। इसलिए सांसद की धमकियों पर गौर करें l दूसरी तरफ सदन की बैठक के तुरंत बाद बुलाए गए पत्रकार सम्मेलन में मेयर से जब आप पार्षद के खिलाफ शिकायत किए जाने के बारे पूछा गया था तब उन्होंने पार्टी स्तर पर कोई निर्णय लेने पर बात छोड़ दी थी l संभव है कि बीजेपी भी आप पार्षद के खिलाफ शिकायत दे सकती है l
सांसद को सोच समझकर बोलना चाहिए: प्रदीप छाबड़ा
पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने नगर निगम हॉऊस मीटिंग में हुई गाली गलौच पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सांसद किरण खेर आए दिन कुछ ऐसा कह जाती हैं जो कि निंदा का विषय बन जाता है। सांसद कभी वोटर्स को छित्तर मारने की बात कह बवाल का कारण बनती है तो कभी आप पार्षद से गाली गलौच कर हॉऊस मीटिंग को बंद करवा देती है।
पार्षद जसबीर लाडी को न केवल गन्दी गाली दी बल्कि उसकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई। पार्षद प्रेमलता को भी अपशब्द कहे और बहस की। सांसद को सोचना चाहिए कि वह जनता की प्रतिनिधि है और ऐसा व्यवहार सही नही है। लम्बे अरसे बाद सांसद शहर में दिखनी शुरू हुई है और आते ही उन्होनें माहौल खराब करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
