Chamba News : Employees suspended in accise of tampering, staff also changed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2023 12:22 am
Location
Advertisement

छेड़छाड़ के आरोपी कर्मचारी निलंबित, स्टाफ भी बदला

khaskhabar.com : गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 6:10 PM (IST)
छेड़छाड़ के आरोपी कर्मचारी निलंबित, स्टाफ भी बदला
चंबा। चुराह उपमंडल के बालिका देखभाल केंद्र चिल्ली में बालिकाओं से छेड़छाड़ के आरोपी तीन कर्मचारी निलंबित कर दिए गए हैं। केंद्र प्रभारी और महिला वार्डन की भी बदली कर दी गई है। इससे पूर्व मेडिकल चंबा कॉलेज में पीड़ित बालिकाओं की जांच कराई गई। बाद में पुलिस ने बालिका देखभाल केंद्र में तैनात कर्मचारियों व बच्चियों के बयान लिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ली।
घटना के बाद केंद्र में दो महिला होमगॉर्ड तैनात की गई हैं। हिमाचल बाल कल्याण समिति की महासचिव राजकुमारी सोनी ने बताया कि केंद्र प्रभारी व अन्य महिला कर्मी का तबादला मैहला स्थित केंद्र में किया गया है और मैहला केंद्र से सरप्लस स्टॉफ को चिल्ली केंद्र में लगाया है। मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई है। इसमें बाल संरक्षण अधिकारी पीके गुप्ता सहित एक अधीक्षक व दो अन्य को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement