Advertisement
धू-धू कर चल रहे चंबा के जंगल

चम्बा। चम्बा शहर के आसआस के जंगल पिछले कुछ दिनों
से धू -धू कर
जल रहे हैं, लेकिन वन विभाग अभी तक हरकत में
नहीं आया। चम्बा में आजकल वन विभाग की खेलकूद प्रतियोगिया लगी हुई है। प्रदेशभर से
विभागीय अधिकारी चम्बा में मौजूद है, लेकिन जंगल की आग पर किसी का भी ध्यान नहीं
गया। इस आग से बड़े पैमाने में वन एवं वन्य प्राणी संपदा के नष्ट हो जाने का खतरा
बना हुआ है।चम्बा शहर के आस पास के जंगलों में कोहराम मचाया हुआ है। पहाड़ों पर जहां भी नजर डालो धुआं ही धुआं नजर आता है। लोगों का कहना है की इस आग
से वनों में पाई जाने वाली
बेशकीमती जड़ी बूटियां भी खत्म हो रही हैं और
पेड़ों पर
पक्षियों के घरोंदे भी जल रहे हैं।
जंगलों में लगी यह आग जब रिहायशी इलाकों तक
पहुंचने लगती है, विभाग तभी हरकत में आकर अग्निशमन को बुलाता है। खजियार मार्ग के
पास भी आग जब भटालवा मन्दिर के पास पहुंची तो खतरे का अभास होने पर अग्निशमन को
फोन कर बुलाया गया। उन्होंने तुरन्त मौके पर पहुंच कर मन्दिर को जलने से बचाया।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
Advertisement
Advertisement
चंबा
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
