Advertisement
कोटा में बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग: राशन की दुकान से लौटते समय हुई घटना
महिला ने बताया कि जब वह चौराहे पर पहुंचीं, तो दुकान बंद मिली, जिसके बाद उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया। इसी दौरान, एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गली में देखा और एक बदमाश बाइक से नीचे उतरकर धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। इस दौरान उनकी गर्दन से आर्टिफिशियल पीले रंग की चेन खींच ली गई। गिरने के कारण उनकी बायीं आंख में चोट भी आई है।
इस घटना की सूचना मिलने पर महिला का बेटा धर्म बन्धु मौके पर पहुंचे और उन्होंने उनकी स्थिति को संभाला।
विज्ञाननगर नगर थाने के ASI प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कोटा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement