Centers attitude towards wrestlers who brought laurels to the country is condemnable: Beniwal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 4:45 am
Location
Advertisement

देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों के साथ केंद्र का रवैया निंदनीय : बेनीवाल

khaskhabar.com : सोमवार, 29 मई 2023 8:18 PM (IST)
देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों के साथ केंद्र का रवैया निंदनीय : बेनीवाल
नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर (राजस्थान) से लोक सभा सांसद हनुमान बेनीवाल रविवार देर शाम दिल्ली पहुंचे, जहां वो शाम को 09 बजे से रात को 11:30 बजे तक लगातार दिल्ली के मयूर विहार पुलिस स्टेशन में मौजूद रहकर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बजरंग पुनिया को पुलिस हिरासत से रिहा करवाया। सांसद ने कहा पूरा देश पहलवानों के साथ खड़ा है। बेनीवाल ने कहा की लोकतांत्रिक रूप से आंदोलन कर रहे पहलवानों को केंद्र की सरकार अपने अहंकार से कुचलने का प्रयास कर रही है जो उचित नहीं है। सांसद ने जरूरत पड़ी तो राजस्थान सहित अन्य राज्यों में पहलवानों के समर्थन में हाइवे भी जाम करवाएं जायेंगे। गौरतलब है की बेनीवाल ने संसद के नए भवन के लोकार्पण कार्यक्रम का पहलवानों के समर्थन में बहिष्कार भी किया था और दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद राजस्थान से सीधे दिल्ली पहुंच गए थे। सांसद ने जारी प्रेस बयानों में यह भी कहा की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले और विभिन्न अवार्डों से सम्मानित हो चुके पहलवानों के साथ केंद्र का यह रवैया निंदनीय है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement