Celebration of Yoga on the land of Pratap: Minister Kirodi Lal Meena did yoga at Gandhi Ground, officers and public representatives also participated-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 18, 2025 7:43 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

प्रताप की धरती पर योग का उत्सव : मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गांधी ग्राउंड में किया योग, अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने भी लिया भाग

khaskhabar.com: शनिवार, 21 जून 2025 12:51 PM (IST)
प्रताप की धरती पर योग का उत्सव : मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गांधी ग्राउंड में किया योग, अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने भी लिया भाग
उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को उदयपुर जिले में भी उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया गया। मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम शहर के गांधी ग्राउंड में हुआ, जिसमें राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, हेमंत मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, छात्र व आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।


कार्यक्रम में मंत्री डॉ. मीणा ने कहा कि प्रताप की धरती पर योग करना सौभाग्य की बात है। 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' थीम पर आधारित इस वर्ष के योग दिवस कार्यक्रम में प्रशिक्षित योगाचार्यों के निर्देशन में उपस्थित लोगों को विभिन्न योग आसनों का अभ्यास करवाया गया।

गांधी ग्राउंड के अलावा शहर के अन्य 14 स्थानों पर भी योग शिविर आयोजित किए गए, जहां प्रशिक्षकों ने लोगों को योग का महत्व समझाया व अभ्यास कराया। इस अवसर पर राजनेताओं, सरकारी अधिकारियों से लेकर स्कूली बच्चों व बुजुर्गों तक ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

शहरभर में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी भाग लेकर योग के प्रति जागरूकता का परिचय दिया। आयोजकों के अनुसार योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आत्मिक शुद्धि का भी माध्यम है, जिसे सभी को अपनाना चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement