Advertisement
प्रताप की धरती पर योग का उत्सव : मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गांधी ग्राउंड में किया योग, अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने भी लिया भाग

कार्यक्रम में मंत्री डॉ. मीणा ने कहा कि प्रताप की धरती पर योग करना सौभाग्य की बात है। 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' थीम पर आधारित इस वर्ष के योग दिवस कार्यक्रम में प्रशिक्षित योगाचार्यों के निर्देशन में उपस्थित लोगों को विभिन्न योग आसनों का अभ्यास करवाया गया।
गांधी ग्राउंड के अलावा शहर के अन्य 14 स्थानों पर भी योग शिविर आयोजित किए गए, जहां प्रशिक्षकों ने लोगों को योग का महत्व समझाया व अभ्यास कराया। इस अवसर पर राजनेताओं, सरकारी अधिकारियों से लेकर स्कूली बच्चों व बुजुर्गों तक ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
शहरभर में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी भाग लेकर योग के प्रति जागरूकता का परिचय दिया। आयोजकों के अनुसार योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आत्मिक शुद्धि का भी माध्यम है, जिसे सभी को अपनाना चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
उदयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
