Celebrated the foundation day of states and union territories, felicitated the people there-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 3:21 am
Location
Advertisement

राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस मनाया, वहां के लोगों का किया अभिनंदन

khaskhabar.com : शनिवार, 09 नवम्बर 2024 5:38 PM (IST)
राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस मनाया, वहां के लोगों का किया अभिनंदन
जयपुर,। राजभवन में शनिवार को उत्तराखंड स्थापना दिवस के साथ ही अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस भी मनाया गया। इस दौरान स्थानीय विभिन्न राज्यों के लोगों का अभिनंदन और स्वागत करते हुए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राज्यों का स्थापना दिवस "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की अनुभूति करना है।


राज्यपाल ने उत्तराखंड स्थापना दिवस पर स्थानीय लोगों को बधाई देने के साथ ही इससे पहले 31 अक्टूबर को मनाए गए जम्मू—कश्मीर एवं लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेशों के स्थापना दिवस और एक नवम्बर को आंध्र प्रदेश, अण्डमान एवं निकोबार द्वीप, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मध्यप्रदेश, पुडुचेरी, पंजाब, तमिलनाडु राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के लोगों को भी राजभवन बुलाकर शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने कहा कि राज्यों का स्थापना दिवस अनेकता में एकता की हमारी परम्परा और संस्कृति की पहचान है। उन्होंने इस दौरान राजभवन में राज्यों के स्थानीय लोगों से संवाद कर राजस्थान में निवास के उनके अनुभवों के बारे में जाना।
बागडे ने कहा कि राजभवन में राज्यों के स्थापना दिवस मनाने की मंशा यही है कि विविधता में एकता की जो हमारी भारत—भूमि है, उसको हम अनुभूत कर सकें। उन्होंने उत्तराखंड को देवभूमि बताते हुए कहा कि तीर्थाटन से पर्यटन की भारतीय संस्कृति का यह प्रदेश सूत्र—केन्द्र है। उन्होंने उत्तराखंड की स्थापना और निरंतर हुए विकास की चर्चा करते हुए इस प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement