case submitted against 30 people in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 25, 2023 12:12 pm
Location
Advertisement

सामूहिक नकल मामले में 30 के खिलाफ मुकदमा

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2017 7:00 PM (IST)
सामूहिक नकल मामले में 30 के खिलाफ मुकदमा
गोंडा। तहसील क्षेत्र में ड़ीएम की छापेमारी में पकड़ी गई सामूहिक नकल मामले में 30 लोगों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बोर्ड परीक्षा से जुड़े 2 साल्वरों व 8 कक्ष निरीक्षकों के साथ ही 20 छात्रों के रोल नंबर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बीते शनिवार को दोपहर बाद इंटमीडिएट की परीक्षा हो रही थी। इसी बीच बरगदी मोड़ के पास एक मकान के दूसरी मंजिल पर परीक्षा की कॉपी लिखी जा रही थी। अधिकारियों को सूचना मिली और वह तत्काल वहां पहुँचकर लिखी हुई कांपी व मोबाइल सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया।
डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक राम खेलावन वर्मा ने कोतवाली में तहरीर दिया। जिस पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध धारा 420 व परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें अरविंद सिंह निवासी परसपुर व कृष्णपाल सिंह निवासी कटरा शहबाजपुर का नाम शामिल है। उसी दिन परीक्षा के दौरान डीएम आशुतोष निरंजन ने श्रीराम सिंह कन्या इंटर कालेज का निरीक्षण किया था। जहां 4 कमरे के 20 छात्रों की कापियों का मिलान किया गया। तो वे एक दूसरे के प्रश्नोत्तर आपस में मेल खा रहे थे। जिस पर उन्होंने डीआईओएस को जांच करके रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये थे। जांच के बाद उन्होंने 8 कक्ष निरीक्षकों सहित 20 बच्चों के रोल नंबर पर परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें कक्ष निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद, चंद्रप्रकाश, पाटनदीन, लालबाबू, बंशीधर, नमिता, नेहा, एवं अमरेश बहादुर का नाम शामिल है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement