By-election: Chandrashekhar meets Abdullah Azam, says will fight from the road to Parliament-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 1:24 pm
Location
Advertisement

उपचुनाव : चंद्रशेखर ने की अब्दुल्ला आजम से मुलाकात, बोले-सड़क से संसद तक लड़ेंगे लड़ाई

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 2:12 PM (IST)
उपचुनाव : चंद्रशेखर ने की अब्दुल्ला आजम से मुलाकात, बोले-सड़क से संसद तक लड़ेंगे लड़ाई
हरदोई । उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के बीच नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से जिला जेल में मुलाकात की है। इसके बाद सियासी बाजार गर्म हो गया है। उनके साथ युसूफ मलिक, मनीष कुमार और जावेद खान भी मौजूद रहे।


इस मौके पर चंद्रशेखर ने कहा क‍ि अब्दुल्ला आजम से मेरे कोई सियासी रिश्ते नहीं हैं। मैने छोटे भाई की हैसियत से उनसे मुलाकात की है। मैंने सोचा था वो जेल में होंगे, तो परेशान होंगे, लेकिन उन्होंने जिस ताजगी के साथ मुलाकात की, उससे पता लगता है क‍ि वो बहादुर आदमी हैं। मैं मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हूं सड़क से संसद तक इस लड़ाई को लड़ेंगे परिवार को अकेले नहीं छोड़ेंगे, यह मेरा परिवार है।

उन्होंने सत्ता में बैठे लोगों पर आरोप लगाया कि वे सत्ता के अहंकार में उनके मित्र का दमन कर रहे हैं और तमाम लोग इस अन्याय का तमाशा देख रहे हैं। वह अब्दुल्ला की जान की सलामती के लिए दुआ करते हैं, और अगर उनके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचा गया, तो वे सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।

उन्होंने कहा कि उनके दर्द में कोई शामिल नहीं हो रहा, फर्जी मुकदमे लगाकर उनको सजा दी जा रही है और नए मुकदमे लगाए जा रहे हैं, इससे यह साबित होता है क‍ि यह सरकार की देखरेख में किया जा रहा है। जब मौका मिलेगा, ताकत बढ़ेगी, तब इन मुकदमों की जांच कराई जाएगी और मुकदमा करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का विशेष ख्याल रखा जाएगा।

सांसद ने कहा कि आज वह बुरे दौर में हैं, बड़े भाई के होने के नाते मैं मुलाकात करने आया हूंं, यह मेरी निजी मुलाकात है। चंद्रशेखर ने कहा अंधेरी रात के बाद सवेरा भी आएगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement