Advertisement
बिजली बोर्ड के एक खास फरमान से कई घरों में छाएगा अंधेरा

भावानगर/किन्नौर। राज्य बिजली बोर्ड का एक खास फरमान गरीब तबके के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। अब राज्य बिजली बोर्ड कारगुजारी ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों पर भारी पड़ने लगी है। दरअसल किन्नौर जिले की भावावैली में लोगों को बोर्ड ने 12 महीने का बिजली का बिल एक सप्ताह में जमा करने का फरमान जारी कर दिया है। यदि निर्धारित तारीख को बिल जमा नहीं हुआ तो कई लोगों के बिजली के क्नेकशन भी कट सकती हैं। इससे भावावैली के 14 गांव के लोगों में हड़कम्प मंच गया है। हजारों में बिजली बल चुका पाना कई लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया सहप्रभारी, पूर्व प्रधान राज कुमार नेगी ने बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली पर अंगुलियां उठानी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड क्षेत्र के लोगों को समय-समय पर बिल देने की
व्यवस्था करें अन्यथा भाजपा प्रदेश सरकार और बिजली बोर्ड के खिलाफ मोर्चा
खोलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और बिजली बोर्ड की उदासीनता के चलते भावावैली के लोगों को 12 महीने का बिजली का भारी भरकम बिल एक साथ थमाया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा 12 महीने का बिजली बिल एक साथ थमाएं जाने से खासकर गरीब तबके के लोगों पर असर पड़ रहा है। बिजली का बिल 12 महीने का थमाएं जाने से अधिकत्तर लोगों का बिल हजारों में आ गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और बिजली बोर्ड की उदासीनता के चलते भावावैली के लोगों को 12 महीने का बिजली का भारी भरकम बिल एक साथ थमाया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा 12 महीने का बिजली बिल एक साथ थमाएं जाने से खासकर गरीब तबके के लोगों पर असर पड़ रहा है। बिजली का बिल 12 महीने का थमाएं जाने से अधिकत्तर लोगों का बिल हजारों में आ गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
किन्नौर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
