Bus rams into trailer, 2 dead, 16 injured: Horrific road accident on NH-11 of Bikaner, treatment of injured continues-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2025 3:13 am
Location

ट्रेलर में घुसी बस, 2 की मौत, 16 घायल : बीकानेर के NH-11 पर भीषण सड़क हादसा, घायलों का इलाज जारी

khaskhabar.com: रविवार, 16 मार्च 2025 6:11 PM (IST)
ट्रेलर में घुसी बस, 2 की मौत, 16 घायल : बीकानेर के NH-11 पर भीषण सड़क हादसा, घायलों का इलाज जारी
बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब लोक परिवहन की बस सड़क पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के केबिन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


हादसा रायसर के पास नेशनल हाईवे-11 पर हुआ। नापासर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को बीकानेर के PBM अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। हादसे में हवा कंवर और निरमा देवी (60) की मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायलों में कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस और प्रशासन ने वाहन चालकों से हाईवे पर सतर्कता बरतने की अपील की है। दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement