Bus conductor returned the purse full of money and showed sincerity-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:58 pm
Location
Advertisement

परिचालक पैसों से भरा पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी

khaskhabar.com : बुधवार, 24 मई 2017 1:08 PM (IST)
परिचालक पैसों से भरा पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी
चंबा। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम, चंबा डिपो में अनुबंध आधार पर कार्यरत एक परिचालक ने गत दिनों बस में मिले पैसों से भरे पर्स को उसके मालिक को सौंपकर ईमानदारी दिखाई है। साथ ही परिचालक ने पर्स मालिक द्वारा दी जा रही इनामी राशि को लेने से भी मना कर दिया। जानकारी देते हुए हितेंद्र सिंह पठानिया एसओ, एचआरटीसी चंबा ने बताया कि परिचालक शक्ति सिंह को बस में एक पर्स मिला था, जिसमें 22,500 रुपये नकद, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज रखे थे। परिचालक शक्ति सिंह ने चंबा पहुंचकर कार्यालय में जाकर इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।

उच्च अधिकारियों ने इसके मालिक को खोजने के लिए पर्स में मिले एटीएम से संबंधित बैंक से संपर्क किया और उनसे इसके मालिक की जानकारी हासिल की। इसके बाद पर्स के मालिक को सूचित किया गया। बैंक से जो जानकारी मिली उससे पता चला कि यह पर्स रमेश कुमार निवासी गांव जटकरी ग्राम पंचायत भडि़यां कोठी का है। परिवहन विभाग ने उक्त व्यक्ति रमेश कुमार को अपने कार्यालय बुलाया और परिचालक शक्ति ने अपने उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में पर्स उसके सुपुर्द कर दिया। रमेश ने परिचालक को इनामी राशि देने की इच्छा जताई लेकिन उन्होंने इनाम लेने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement