Bus conductor arrested for harassing minor in Bareilly city, fir against school-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 3:43 am
Location
Advertisement

बस कंडक्टर ने तीसरी कक्षा की छात्रा से की छेड़छाड़, स्कूल के खिलाफ FIR

khaskhabar.com : मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 7:09 PM (IST)
बस कंडक्टर ने तीसरी कक्षा की छात्रा से की छेड़छाड़, स्कूल के खिलाफ FIR
बरेली। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के बाद स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर छिड़ी बहस के बीच उत्तर प्रदेश में बरेली के एक स्कूल में 9 साल की मासूम से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल के ही बस कंडक्टर ने छेड़छाड़ की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कंडक्टर के साथ-साथ स्कूल के प्रिंसिपल और पूरे स्टाफ पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक यह मामला बीसलपुर रोड पर स्थित राधा माधव पब्लिक स्कूल का है।

पीडि़त छात्रा के पिता ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव था। बरेली पुलिस ने मुख्य आरोपी बस कंडक्टर अजय मिश्रा (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त मासूम के पिता की शिकायत के मुताबिक कंडक्टर ने स्कूल बस में बच्ची को गलत नीयत से छुआ था। बच्ची के पिता का कहना है, मेरी बेटी ने कंडक्टर के बुरे बर्ताव के बारे में अपने ट्युइशन टीचर को बताया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement