Advertisement
सदर थाने के सामने बस ने कार, ऑटो और बुलेट बाइक को मारी टक्कर, दो लोग घायल
जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर कैंट की तरफ से आ रही बस खड़ी ऑटो से टकरा गई। पीछे से ऑटो के आगे खड़ी मोटरसाइकिल में जा लगी और मोटरसाइकिल उसके सामने खड़ी कार में जा लगी, जहां तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। लेकिन इसके बावजूद ऑटो चालक की जान बच गई। पीछे से गाड़ियों का इस तरह से आना अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि क्या बस ड्राइवर ने ध्यान नहीं दिया या बस तेज रफ्तार के कारण हादसा हो गया, लेकिन गनीमत यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई।
गौरतलब है कि इस दिशा में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों को रोक दिया जाता है, इसके बावजूद इस रूट पर बड़ी संख्या में बसें चल रही हैं, जिसे लेकर आज खूब हंगामा हो रहा है. इससे पहले एक स्कूली बच्चे की कुचलकर मौत हो गई थी।
एक निजी बस द्वारा, जिसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हुआ था और इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई, लेकिन कुछ समय बाद, अब इस मार्ग पर बड़े वाहनों का संचालन जारी है, जो आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फिरोजपुर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement