Bureau of Indian Standards raids and seizes toys without ISI mark-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 21, 2023 5:42 pm
Location
Advertisement

भारतीय मानक ब्यूरो ने छापेमारी कर बिना आई.एस.आई मार्क खिलौनों की जब्ती की

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 जनवरी 2023 5:38 PM (IST)
भारतीय मानक ब्यूरो ने छापेमारी कर बिना आई.एस.आई मार्क खिलौनों की जब्ती की
सीकर। भारतीय मानक ब्यूरो, राजस्थान की टीम द्वारा 12 जनवरी को सीकर शहर के स्टेशन रोड पर स्थित मेसर्स टॉय हाउस नामक दुकान पर छापेमारी की कार्यवाही की गई और बड़ी संख्या में बिना आई. एस. आई मार्का और घटिया क्वालिटी के खिलौने जब्त किए गए, जिनमें ज्यादातर खिलोने मेड इन चाइना पाए गए। उल्लेखनीय है कि ग्राहक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार द्वारा खिलौनो को भारतीय मानक ब्यूरो के अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत रखा गया है। भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम (बीआईएस एक्ट 2016) और खिलौनो से सम्बंधित भारत सरकार के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के प्रावधानों के अनुसार बिना आईएसआई मार्क के खिलौनों को बेचना दंडनीय अपराध है और उपरोक्त विक्रेता द्वारा इस आदेश का उल्लंघन होता हुआ पाया गया।
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा समय-समय पर इस तरह की कई मुहिम चलाई जाती है। इससे पहले भी जयपुर और अलवर में घटिया खिलौनों पर इस तरह की ज़ब्ती कार्यवाही की जा चुकी है । ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर बीआईएस केयर एप भी लॉंच किया गया है। जिससे ग्राहक स्वयं ही न केवल आई.एस.आई मार्क एवं रजिस्ट्रेशन मार्क लाइसेंस के विवरण को सत्यापित कर सकते हैं बल्कि बीआईएस हॉलमार्क वाली ज्वेलरी पर एचयूआईडी संख्या को भी सत्यापित कर उसकी प्रामाणिकता जान सकते है। इसी एप के माध्यम से गुणवत्ता संबंधी शिकायत दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement