Bundi. Patwari arrested red handed taking bribe of Rs 4000 in Bundi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 10, 2024 2:10 am
Location
Advertisement

बूंदी में पटवारी 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 30 सितम्बर 2024 3:10 PM (IST)
बूंदी में पटवारी 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
बूंदी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर बूंदी इकाई द्वारा सोमवार को हेमन्त पालीवाल पटवारी, पटवार हल्का गोठड़ा अतिरिक्त चार्ज रायथल तहसील रायथल, जिला बूंदी को परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की बूंदी इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी भूमि को गैर खातेदारी से खातेदारी में दर्ज करवाने की एवज में आरोपी हेमन्त पालीवाल पटवारी, पटवार हल्का गोठड़ा अतिरिक्त चार्ज रायथल तहसील रायथल, जिला बूंदी द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री कल्याण मल मीणा के सुपरवीजन में एसीबी की बूंदी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम उप अधीक्षक पुलिस श्री ज्ञानचंद द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी हेमन्त पालीवाल को परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी 1 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपीगण से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement