Advertisement
ट्रेन की टक्कर से बैलगाड़ी चालक की मौत

गोंडा।
देवी पाटन
मण्डल के
बलरामपुर जिले
में लोकमान्य
एक्सप्रेस की
टक्कर से
बैलगाड़ी चालक
व उसके
दो बैलों
की मौत
हो गई।
टक्कर इतनी
तेज थी
कि बैलगाड़ी
के परखच्चे
उड़ गए।
दुर्घटना
थाना देहात
स्थित सिरसिया
मानवरहित रेलवे
क्रासिंग पर
रात करीब
डेढ़ बजे
हुई। सिरसिया
निवासी ठगई पुत्र
ननकऊ गुरुवार
देर शाम
बैलगाड़ी से
बलरामपुर चीनी
मिल गेट
पर गन्ना
की तौल
कराने गया
था। बताया
जाता है
कि देर
रात लौटते
समय वह
बैलगाड़ी पर
सो गया।
सिरसिया मानवरहित
रेलवे क्रासिंग
पर गोंडा
से गोरखपुर
जा रही
लोकमान्य तिलक
एक्सप्रेस ट्रेन ने बैलगाड़ी
को ठोकर
मार दी।
ठगई की
घटनास्थल पर
ही मौत
हो गई।
ट्रेन हादसे
में दो
बैल भी
मौके पर
मारे गए।
ट्रेन की
रफ्तार तेज
थी। दुर्घटना
के बाद
ट्रेन दो
किलोमीटर दूर
जाकर रुकी।
अंधेरे के
चलते चालक
व गार्ड
को कुछ
नहीं दिखा।
गार्ड डीके
श्रीवास्तव ने
दुर्घटना की
जानकारी बलरामपुर
रेलवे स्टेशन
मास्टर को
दी। कहा
कि रेलवे
ट्रैक बाधित
हो सकता
है। दूसरी
ट्रेन गुजरने
से पहले
ट्रैक की
जांच होनी
चाहिए। प्रभारी
थानाध्यक्ष अजय
यादव ने
बताया कि
बैलों का
पोस्टमार्टम करा
लिया गया
है। ठगई
का शव
पोस्टमार्टम के
लिए भेजा
गया है।
Advertisement
Advertisement
गोंडा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
