Bullies beat up at toll plaza, ruckus for demanding toll-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 23, 2023 1:00 pm
Location
Advertisement

टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट, टोल मांगने को लेकर हुआ हंगामा

khaskhabar.com : सोमवार, 06 फ़रवरी 2023 4:03 PM (IST)
टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट, टोल मांगने को लेकर हुआ हंगामा
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एनएच -91 के लुहारली टोल प्लाजा पर दबंगों ने टोल कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। गाड़ी को निकालते समय टोल कर्मियों ने टोल मांगा। जिसके बाद कार सवार व अन्य कई लोग मौके पर आ गए। उन्होंने टोल कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की। पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारपीट करने के बाद दबंग गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गए।

टोल मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि टोल पर आए दिन दबंग मारपीट करते रहते हैं। सोमवार की सुबह लगभग 11:30 बजे एक कार टोल पर आई जिससे टोल कर्मियों ने टोल मांगा। इसी बात को लेकर कार सवार ने टोल कर्मियों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। तभी उसके साथ के कई और दबंग आ गए। उन्होंने डंडे निकालकर टोल कर्मियों के साथ टोल प्लाजा मैनेजर रजनीकांत व सुरक्षा प्रबंधन श्यामवीर के साथ मारपीट की। मामले की शिकायत दादरी पुलिस से की गई है। मुकेश कुमार ने बताया कि इससे पहले भी आए दिन यहां पर दबंगों के द्वारा मारपीट की घटनाएं हो रही है। जिसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत की गई है। लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही है। सोमवार को हुई मारपीट की घटना के बारे में पुलिस से शिकायत की गई है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement