BSF caught a person infiltrating into India from Pak border-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 2:50 am
Location
Advertisement

पाक सीमा से भारत में घुसपैठ कर रहे एक शख्स को बीएसएफ ने पकड़ा

khaskhabar.com : गुरुवार, 09 मार्च 2023 11:35 AM (IST)
पाक सीमा से भारत में घुसपैठ कर रहे एक शख्स को बीएसएफ ने पकड़ा
अमृतसर । पंजाब के अमृतसर से लगी भारत-पाकिस्तान सीमा से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ये शख्स पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के एक अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी। बीएसएफ ने बताया कि बुधवार देर रात को अमृतसर के बीओपी राजाताल के इलाके में गश्त के दौरान 144 बटालियन के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक शख्स को देखा। उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उस पर फायरिंग की और बाद में घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया गया।

घुसपैठिए को पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गई और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी। बीएसएफ के अधिकारी के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पकड़े गए शख्स ने बांग्लादेशी नागरिक के रूप में अपनी पहचान बताई है। फिलहाल उससे और पूछताछ की जा रही है, ताकि घुसपैठ के असली मकसद का पता लगाया जा सके।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement