Brother killed brother in philibhit -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 4, 2023 8:24 am
Location
Advertisement

भाई ने किया भाई का कत्ल

khaskhabar.com : रविवार, 08 अक्टूबर 2017 5:04 PM (IST)
भाई ने किया भाई का कत्ल
पीलीभीत। पीलीभीत में बड़े भाई ने छोटे भाई को लोहे की रॉड से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। बड़े भाई ने यह गुनाह केवल मकान के एक छोटे से हिस्से को हड़पने के लिए कह डाला। यह वारदात थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला गोपाल सिंह की है। हत्यारा भाई फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला गोपाल सिंह की रहने वाली हरप्यारी ने बताया कि काफी समय पहले पति की मौत के बाद उसने बहुत ही संघर्ष करके अपने दोनों बेटों की परवरिश की। बड़े बेटे ओमकार की शादी भी कर दी। लेकिन ओमकार को नशे और जुए की लत लग गई। दो बच्चों के जन्म के बाद भी ओमकार की आदतों में कोई सुधार नहीं आया। वह अपनी पत्नी, माँ व छोटे भाई उमाशंकर से झगड़ा करने लगा। इसी बीच पत्नी बीमार हुई तो इलाज के अभाव दम तोड़ दिया। नाकारा
ओमकार घर को बेचकर अपने जुए का क़र्ज़ और नशे की लत को पूरा करना चाहता था। इसको लेकर आये दिन अपनी माँ और छोटे भाई से झगड़ा करने लगा। शनिवार की देर रात ओमकार हैवान बन गया। झगड़े के दौरान उसने लोहे की रॉड से छोटे भाई उमाशंकर पर तब तक ताबड़तोड़ वार किए। जब तक कि वह मरणासन्न नहीं हो गया। इसके बाद ओमकार फ़रार हो गया। रामप्यारी मोहल्ले वालों की मदद से उमाशंकर को लेकर अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन इलाज के दौरान उमाशंकर ने सुबह होते-होते दम तोड़ दिया।

सीओ सिटी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपी भाई के विरुद्ध हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए है|

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement