British nurse marries Indian man-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 1:26 am
Location
Advertisement

सोशल मीडिया पर यूपी के शख्स से मिली ब्रिटिश नर्स, कर ली शादी

khaskhabar.com : मंगलवार, 08 नवम्बर 2022 3:16 PM (IST)
सोशल मीडिया पर यूपी के शख्स से मिली ब्रिटिश नर्स, कर ली शादी
आगरा । वह ब्रिटेन में एक नर्स हैं और वह आगरा की एक निजी फर्म में सेल्स मैनेजर हैं। वे सोशल मीडिया पर मिले, महामारी में एक दूसरे के विचारों को साझा किया और सोमवार को यहां बमरोली कटारा गांव में एक सादे समारोह में शादी कर ली। हन्ना हेविट ने पलेंद्र सिंह से शादी की, जिन्होंने कोविड की पहली लहर के दौरान अपना पॉडकास्ट शुरू किया था। वह पॉडकास्ट के जरिए उनके संपर्क में आई थी।

उन्होंने अपनी पसंद-नापसंद, और अपनी-अपनी संस्कृतियों के बारे में तथ्यों पर चर्चा करना शुरू कर दिया और जल्द ही, उन्होंने ईमेल और टेलीग्राम आईडी को साझा किया और फिर कोविड संकट खत्म होते ही शादी करने का फैसला किया।

हन्ना ने शादी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह खुद को भारतीय जीवन शैली में ढालने की कोशिश करेंगी और हिंदी भी सीखेंगी।

पलेंद्र सिंह के पिता किसान हैं, जबकि उनका भाई पोलैंड में काम करता है।

अन्य विदेशी नागरिकों के विपरीत, हन्ना ने ताजमहल की पृष्ठभूमि के खिलाफ शादी करने का विकल्प नहीं चुना, बल्कि एक गांव की शादी का विकल्प चुना है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement