Advertisement
क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा ब्राइडल और ज्वेलरी शो ‘शादियां’

इस एडिशन में गुजरात, राजकोट के निखार से डिज़ाइनर्स लक्ष्मीबा और नीलमबा अपने रॉयल ट्रेडिशनल राजपूती पोशाकों के साथ ही प्राचीन राजस्थान के हेवी वर्क को शोकेस करेंगी।इन्हीं के साथ श्रीहरी ज्वेल्स एंड आर्ट्स अपने कुंदन, मीना, गोल्ड और पोल्की की ट्रेडिशनल ब्राइडल ज्वेलरी को मॉडल्स के माध्यम से रैंप पर प्रस्तुत करेंगे। अगले राउंड में डिज़ाइनर गजेंद्र पाल भाटी अपने लेबल दिवा के साथ लाइट वियर ब्राइडल, वेडिंग पार्टी और हैंड प्रिंटेड शिफ़ोन साड़ियों की खूबसूरत श्रृंखला को शोकेस करेंगे। जिसके साथ मालाबार गोल्ड अपना एक्सपेरिमेंटल लाइट वेट गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी को प्रस्तुत करेगा। वहीं लेबल सरपेच फैशनेबल ग्रूम वियर के साथ सभी दूल्हों और दिवाली के पर्व पर पार्टीवियर रेंज शोकेस करेगा। ज्वेलरी डिज़ाइनर आयुष सोनी कॉकटेल और लाइट वेट ज्वेलरी को यंग और जेन-जी ब्राइड्स के लिए प्रस्तुत करेंगे, जहां वे एक्सपेरिमेंटल और मल्टीवे यूज़ ज्वेलरी को स्टाइलिश तौर पर रैंप पर शोकेस करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में 8 जाने-माने ज्वेलर्स को विभिन्न टाइटल्स के अंतर्गत सम्मानित किया जाएगा। इस एडिशन के बारे में आयोजक संचित माथुर ने बताया कि हर अध्याय के साथ हम ‘शादियां’ शो को बड़े स्तर पर ले जाने की कोशिश करते रहे है जिसमें इस साल हमने यंग ब्राइड्स को ध्यान में रखते हुए लाइट वेट ब्राइडल वियर और ज्वेलरी को ख़ास ध्यान में रखा है इसी के साथ स्टाइलिश फ़ेस्टिव वियर भी फ़ैशन लवर्स का ख़ास आकर्षण बनेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
जयपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features



