Bribery data entry operator from Jind arrested: Case of extorting Rs 1 lakh by threatening to sell fake medicines-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 8:58 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

जींद का घूसखोर डेटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार: नकली दवाइयों की धमकी देकर 1 लाख लेने का मामला

khaskhabar.com: मंगलवार, 04 नवम्बर 2025 11:22 PM (IST)
जींद का घूसखोर डेटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार: नकली दवाइयों की धमकी देकर 1 लाख लेने का मामला
करनाल। हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, जींद कार्यालय के डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने से संबंधित रिकॉर्डिंग की आवाज नमूना रिपोर्ट (FSL, मधुबन) 30 अक्टूबर 2025 को प्राप्त होने के बाद पकड़ा गया है। मामला 19 मई 2025 का है, जब एक शिकायतकर्ता ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि जींद में उसकी जे.एम.बी. मेडिकोज नामक एक फर्म है। 8 मई 2025 को जिला खाद्य एवं औषधि विभाग के एक निरीक्षक ने उसकी दुकान से दवाइयों के नमूने लिए थे और दवाइयों को नकली (Fake) बताकर उसके खिलाफ डीडीआर (दैनिक डायरी रिपोर्ट) दर्ज करवाई थी। इस मामले के संबंध में जब शिकायतकर्ता आरोपी राजकुमार से मिला, तो राजकुमार ने दवाइयों के नमूने को 'फेल' करवाने की धमकी दी। धमकी देने के बाद आरोपी राजकुमार ने शिकायतकर्ता से पहले 1,00,000/- रुपये नकद रिश्वत ली। इसके बावजूद, आरोपी ने शिकायतकर्ता से 1,00,000/- रुपये नकद रिश्वत की और मांग की। रिश्वत की मांग किए जाने पर, शिकायतकर्ता ने आरोपी राजकुमार द्वारा मांगी गई रिश्वत राशि से संबंधित बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली थी।
इसी रिकॉर्डिंग के आधार पर, आरोपी राजकुमार के विरुद्ध थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में 18 जून 2025 को अभियोग संख्या 15 (धारा 7, 7ए, 13(1)(बी), 13(2) पी.सी. एक्ट 1988 के तहत) दर्ज किया गया था। आरोपी को कल (05 नवंबर) न्यायालय, जींद में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement