Bribery Case in Faridabad: Food and Drug Administration Office Servant Arrested Red-Handed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:45 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

फरीदाबाद में रिश्वतखोरी का मामला, खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का सेवक रंगे हाथों गिरफ्तार

khaskhabar.com: गुरुवार, 18 सितम्बर 2025 5:09 PM (IST)
फरीदाबाद में रिश्वतखोरी का मामला, खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय का सेवक रंगे हाथों गिरफ्तार
चंडीगढ़। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आकाश नामक हेल्पर/सेवादार (HKRNL), जो खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय, एन.आई.टी. फरीदाबाद में तैनात था, को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 13(1)(बी) सहपठित 13(2) के तहत माननीय न्यायालय, फरीदाबाद में चालान पेश कर दिया गया है। ब्यूरो को मिली शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता का बेटा रिशिव मेडिकल स्टोर खोलने के लिए ड्रग लाइसेंस लेना चाहता था। उसने 12 जुलाई 2025 को ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने पर 17 जुलाई को वह दोबारा एन.आई.टी. फरीदाबाद स्थित अमित कैफे पहुंचा। वहां कार्यरत कर्ण ने उसे बताया कि उसका काम आकाश करवा सकता है। इसके बाद शिकायतकर्ता की आकाश से बातचीत हुई और 21 जुलाई को ड्रग कार्यालय बुलाया गया। मौके पर आकाश तो नहीं मिला, लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीन राठी से मुलाकात हुई, जिन्होंने डेटा चेक करने के बाद दुकान पर सर्वे भेजने की बात कही। उसी दौरान आरोपी आकाश दुकान पर पहुंचा और सर्वे के बहाने कुल 16,000 रुपये रिश्वत की मांग की।
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश को शिकायतकर्ता से 16,000 रुपये नकद लेते समय रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी की निशानदेही पर मौके से 39,000 रुपये की संदिग्ध राशि भी बरामद की गई।
इस संबंध में आरोपी आकाश के खिलाफ अभियोग संख्या 21 दिनांक 22 जुलाई 2025 को दर्ज किया गया था। अब मामले में चालान पेश कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement