Books for the needy schoolchildren, Pen Persiele distributed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:34 am
Location
Advertisement

जरूरतमंद स्कूली बच्चों को किताबें, पैन पेसिंले बांटी

khaskhabar.com : बुधवार, 13 दिसम्बर 2017 11:03 PM (IST)
जरूरतमंद स्कूली बच्चों को किताबें, पैन पेसिंले बांटी
होशियारपुर। बलाक माहिलपुर के गांव टूटोमजारा में निर्मल कुटीया जन्म स्थान संत बाबा दलेल सिंह जी के मौजूदा गद्दी नशीन संत बाबा मखथण सिंह और उनके सहयोगी संत बाबा बलवीर सिंह शास्त्री की ओर से सरकारी हाई सकूल टूटोमजारा के जरुरत मंद छात्रों को कापिया, पैसिंले, और अन्य लेखन सामग्री वितरण की।

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए संत बाबा मखण सिंह और संत बाबा बलबीर सिंह शासत्री जी ने संयुकत रुप मे कहा कि बच्चे देश का भविश्य होते है इस लिए उन्हे पढाई मेहनत व लगन से करनी चाहिए और नशों जैसी अलामतों से दूर रहना चाहिए अपने माता पिता, अधयापकोंम और वडों का सतकार करना चाहिए जिससे यहां उनकों को बुज्रुगों का आर्शीवाद मिलता है वही पर उनके सत्कार की भावना उत्पन्न होती है इस अवसर पर स्कूल मुखी सिमरजीत कौर ने यहां महापुरुषों की ओर से किए गए इस कार्य की प्रशंशा की। उन्होने कहा कि समय समय पर सभी सामाजिक और धार्मिंक संसथायों को इस तरह के कार्य करने चाहिए ताकि जरुरत मंद बच्चों की सहायता हो सके। इस अवसर पर हाजर सटाफ सदस्यों में जसविंदर कौर, कुलविंदर कौर, संदीप, प्रवीन, राविदर कुमार, अमरीक साहनी, पूनम, रेनू बाला, मंगल राम, जगतार सिंह, जसतिंदर सिंह, ज्ञानी सुखदेव सिंह, नंबरदार महिंदर सिंह, जगत सिंह आदि थे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement