Advertisement
पंजाब विधानसभा की बैठकों के बुलेटिन से संबंधित किताब जारी
पंजाब विधानसभा सचिवालय द्वारा तीन भागों में प्रकाशित इस किताब को ऐतिहासिक दस्तावेज़ करार देते हुए स्पीकर स. संधवां ने पुस्तक प्रकाशित करवाने वाली रिपोर्टर शाखा को इस काम के लिए शुभकामनाएं दीं। स्पीकर ने बताया कि यह पुस्तक देश की सभी राज्य विधानसभाओं और संसद के इतिहास में ऐसी पहली किताब है जिसमें वर्ष 1960 से लेकर अब तक की कोई भी जानकारी सारांश रूप में आसानी से प्राप्त की जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि इस किताब में वर्ष 1960 से 2021 तक के सभी बुलेटिनों को एक जगह संकलित किया गया है। पाठकों की जानकारी के लिए पंजाब के अब तक के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, स्पीकरों, डिप्टी स्पीकरों, विधानसभा सचिवों के नाम उनके कार्यकाल के समय, विधानसभा की पहली असैंबली से लेकर 16वीं असैंबली तक के सभी कार्यकाल और समय-समय पर राष्ट्रपति शासन की अवधि भी अकिंत की गई है।
बता दें कि विधानसभा द्वारा इससे पहले तीन किताबें "चेयर द्वारा लिए गए फ़ैसले", "पंजाब विधानसभा में पेश किए गए प्रस्ताव" और "पंजाब विधानसभा के मेंबर साहिबान के विवरण का संग्रह" प्रकाशित की जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
चंडीगढ़
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement