Block level sports competition concluded in Sambhai, Mawai Nyay Panchayat dominance maintained-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 7:02 pm
Location
Advertisement

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्भई में सम्पन्न, मवई न्याय पंचायत का दबदबा कायम

khaskhabar.com : बुधवार, 20 नवम्बर 2024 5:53 PM (IST)
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्भई में सम्पन्न, मवई न्याय पंचायत का दबदबा कायम
अमेठी। उच्च प्राथमिक विद्यालय सम्भई के प्रांगण में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र प्रताप सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी शोभनाथ यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में दुर्गेश कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मारुति कुमार यादव और अजय कुमार मौर्य ने किया।


खेलकूद में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आयुष (पीएस दखिनवारा) ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बालिका वर्ग में गौरी (मवई) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से अरसद (कपासी) और बालिका वर्ग से कंचन (गौरा) ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में मवई की टीम ने बाजी मारी और ब्लॉक जामों में अपना परचम लहराया। मवई न्याय पंचायत की टीमों ने अधिकांश खेलों में दबदबा बनाकर प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्टता साबित की।

ब्लॉक स्तर पर विजयी सभी प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

विशिष्ट अतिथियों में विमलेश सिंह (प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय मवई) और राम ललन द्विवेदी (प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष, जामों) के साथ पत्रकार बंधु कुलदीप सिंह उपस्थित रहे। आयोजन में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक गंगा बक्श सिंह, जिला स्काउट मास्टर सुरेश प्रताप सिंह, और अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

प्रतियोगिता ने न केवल खेल के प्रति बच्चों के उत्साह को बढ़ावा दिया, बल्कि उनकी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का अवसर भी प्रदान किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement