Blind murder of 70-year-old priest exposed, three accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:09 am
Location
Advertisement

70 वर्षीय पुजारी के ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 दिसम्बर 2021 11:50 AM (IST)
70 वर्षीय पुजारी के ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
जालोर । थाना बागोड़ा क्षेत्र के धुम्बडिया गांव में स्थित हनुमान मंदिर के 70 वर्षीय पुजारी नेनु राम के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों कीका उर्फ किशोर गमेती पुत्र अर्जूना राम (19), भूरा राम गमेती पुत्र भूता राम (25) व मोहन लाल गमेती पुत्र सायबा राम (31) निवासी थाना रोहिडा जिला सिरोही को गिरफ्तार किया है।

जालोर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 29-30 नवम्बर की रात थाना बागोड़ा क्षेत्र के धुम्बडिया गांव में स्थित हनुमान मंदिर के 70 वर्षीय पुजारी नेनु राम के साथ गम्भीर रूप से मारपीट की गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। हत्या लूट के दौरान जाग हो जाने की वजह से की गई थी। सूचना पर थानाधिकारी छतर सिंह तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचे। पुजारी नेनूराम की लाश का मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सुपुर्द कर अंतिम संस्कार करवाया गया। प्रार्थी घेवर दास की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात मुलजिमों की तलाश शुरू की गई।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया व सीओ भीनमाल शंकर लाल, साईबर सैल, एफएसएल व एमओबी टीम के मौके पर पहुंचे। अज्ञात मुलजिमों की पहचान व तलाश हेतु थानाधिकारी छतर सिंह व थानाधिकारी रामसीन अरविन्द कुमार के नेतृत्व में डीएसटी प्रभारी प्रताप सिंह मय टीम तथा साईबर सैल से टीमों का गठन किया गया।


गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आस-पास, पैट्रोल पम्प, टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया गया। थाना इलाके के पूर्व के चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गयी व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों से गहन अनुसंधान किया गया। स्थानीय आसूचना व अनुसंधान पर संदिग्ध कीका उर्फ किशोर, भूरा राम व मोहन लाल को दस्तयाब कर पुछताछ की तो उन्होंने चोरी करते समय पुजारी की नींद खुल जाने पर मारपीट करना बताय। इस पर तीनों को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement