Black marketing of DAP fertilizer is happening in Haryana, if it is not stopped then farmers will protest: Karan Dalal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 12:55 pm
Location
Advertisement

हरियाणा में DAP खाद की हो रही कालाबाजारी, नहीं रुकी तो किसान आंदोलन करेंगे : करण दलाल

khaskhabar.com : शुक्रवार, 08 नवम्बर 2024 3:41 PM (IST)
हरियाणा में DAP खाद की हो रही कालाबाजारी, नहीं रुकी तो किसान आंदोलन करेंगे : करण दलाल
पलवल। पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने कहा है कि हरियाणा प्रदेश में डीएपी खाद की कालाबाजारी की जा रही है। वहीं सरकार बनते ही गदपुरी टोल प्लाजा पर टोल दरों मेँ इजाफा किया गया है जबकि यह टोल प्लाजा पूरी तरह से अवैध है। भाजपा नेता इन टोल कम्पनियों से चंदा लेते हैं जनता की परेशानियों से इनका कोई -लेना नहीं है।

दलाल ने यहां अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में कहाकि प्रदेश में खाद की कालाबाजारी लगातार जारी है। डीएपी खाद लेने के लिए किसानों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। भाजपा सरकार द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। करण सिंह दलाल ने कहाकि पलवल में डीएपी खाद की कालाबाजारी जोरों पर है। खाद की कालाबाजारी कृषि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इफको के गोदामों पर डीएपी खाद लेने के लिए जाने वाले किसानों को डीएपी खाद के साथ साथ नैनो यूरिया और अन्य कीटनाशक देने का दबाव बनाया जा रहा है जो सरासर गलत है। दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार बनने का दम भर रही है लेकिन भाजपा सरकार में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। किसानों को डीएपी खाद व बीज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट दुकानों पर डीएपी खाद अधिक रेटों में बिक रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। यदि सरकार ने समय रहते हुए डीएपी खाद की आपूर्ति नहीं की तो पलवल में आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पलवल के गदपुरी टोल प्लाजा पर मासिक पास रिचार्ज करने के लिए टोल प्लाजा कंपनी की ओर से आदेश जारी किए गए है कि वाहन चालक जो मासिक पास के दायरे में आते है उन्हें अब 340 रूपए प्रति माह का रिचार्ज करना होगा। यह एक जजिया कर है। दलाल ने कहा कि बढ़ी हुई दरों के खिलाफ लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि गदपुरी टोल को हटाने की लड़ाई लड़ेंगे ताकि लोगों को जजिया कर से निजात मिल सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement