Advertisement
भाजपा की आंतरिक लड़ाई कई भागों में बंटी, जयराम को गद्दी बचाने की फिक्र : मुख्यमंत्री सुक्खू
सीएम ने कहा कि इसी वजह से गलत जानकारी परोस कर महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री से भी इन नेताओं ने हिमाचल सरकार को लेकर झूठ कहलवा दिया। लेकिन उन्होंने कहा कि भाजपा का कुछ भी होने वाला नहीं है कांग्रेस ने चरणबद्ध तरीके से अपनी गारंटीयों को पूरा करने का बीड़ा उठाया हुआ है। पांच गारंटियां पुरी की जा चुकी हैं। एक ही महीने में दो बार कर्मचारियों को सैलरी देकर भाजपा नेताओं को हालात दिखाई नहीं देते। वे केवल हो हल्ला करने में जुटे हुए हैं। हो हल्ला भी झूठ के सहारे और गलत तथ्यों के आधार पर किया जा रहा है। प्रदेश की जनता सब जानती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को शिमला में मंत्रिमंडल सदस्यों और अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक होती है। इसीलिए वे हमीरपुर आने में आज थोड़े लेट हो गए। इस बैठक में कई योजनाओं पर चर्चा हुई है। उनसे फीडबैक ली गई है। उम्मीद यही है कि अगली बैठक में कई और योजनाओं को अमली जामा पहनाया जाएगा।
सड़क निर्माण का भूमि पूजन
मुख्यमंत्री ने इसके बाद बड़सर इलाके के चकमोह में दियोटसिद्ध-सलौणी टू-लेन टाइप सड़क बनाए जाने के लिए भी भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने दियोटसिद्ध से शाहतलाई सड़क के विस्तारीकरण का भी उद्घाटन किया। विझड़ी में खोले गए पीडब्ल्यूडी के सबडिवीजन कार्यालय का भी विधिवत उद्घाटन किया। यह सारे उद्घाटन उन्होंने ऑनलाइन किए। उनके साथ बड़सर के पूर्व प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया भी साथ थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement