BJP will win all 10 Lok Sabha seats in 2019- Amit Shah-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:29 pm
Location
Advertisement

भाजपा 2019 में प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेगी-अमित शाह

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 6:00 PM (IST)
भाजपा 2019 में प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेगी-अमित शाह
चण्डीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा वर्ष 2019 के लोक सभा चुनावों में हरियाणा की दस की दस सीटें भाजपा जीतेगी और इस जीत से ही हरियाणा की सभी दसों सीटों पर भगवा लहराया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हम पल-पल और पाई-पाई का हिसाब जनता को देगें ।

अमित शाह आज जींद में युवा हुंकार रैली में उमड़े अपार जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत और कलेजा है तो वे सुन लें कि उनके कांग्रेस के राज में जब दिल्ली में उनकी यूपीए की सरकार थी तो 13वें वित्त आयोग में हरियाणा को 14 हजार 900 करोड़ रूपए की राशि का आबंटन हुआ था परंतु जब 14वें वित्त आयोग आया तो उस समय राज्य में भाजपा की सरकार थी और इस दौरान हरियाणा को 42 हजार करोड़ रूपए के आबंटन का काम किया गया अर्थात 27 हजार करोड़ रूपए की बढ़ौतरी की गई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अनुदान, स्थानीय निकाय व अन्य के अंतर्गत भी 34 हजार 400 करोड़ रूपए की राशि देने का काम किया गया। इसी प्रकार मुद्रा ऋण में 7 हजार करोड़ रूपए, स्वच्छ भारत में 75 करोड़ रूपए, प्रधानमंत्री आवास योजना में 2400 करोड़ रूपए, राष्ट्रीय राजमार्गो के लिए 3500 करोड़ रूपए और केएमपी के लिए 2300 करोड़ रूपए देनेे का काम किया अर्थात 19000 करोड़ रूपए देने का काम किया गया। उन्होंने विपक्ष पर पुन: हमला करते हुए कहा कि वे कहते है कि इतना पैसा क हां से आया तो पैसा तो पहले भी आता था लेकिन वे अपने चट्टो-बट्टो को देते थे, लेकिन हमने हरियाणा राज्य को ये पैसा दिया है ,मतलब केन्द्र की तिजोरी से हरियाणा की तिजोरी को पैसा मिला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement