Advertisement
भाजपा फैला रही महागठबंधन में गतिरोध की अफवाह, हम हैं एकजुट: सुरेंद्र राजपूत

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दिल्ली में हो रही महत्वपूर्ण बैठक पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि उन्हें इस तरह की बैठक करने का पूरा अधिकार है।
बैठक में जो भी दिक्कतें हों, उनका समाधान करें। अगर कोई समस्या है तो वे सुप्रीम कोर्ट जाएं और अपनी दिक्कतें दूर कराएं। सभी दलों और बोर्डों को अपनी बैठक करने का अधिकार है। इस बैठक में कुछ भी अनुचित नहीं है।
दिल्ली सरकार की ओर से कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाने पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि इस पर बैन केंद्र सरकार क्यों नहीं लगाती? जांच क्यों नहीं हो रही? राज्य सरकार को फैसला लेने का हक नहीं। केंद्र इस पर अपनी चुप्पी तोड़े। उन्होंने शंका व्यक्त करते हुए सवाल किया कि कहीं यह इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला तो नहीं।
यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि देखिए, साढ़े छह लाख उम्मीदवार बैठ रहे हैं। जो परीक्षार्थी सफल नहीं होंगे, वे अगली बार की तैयारी करें। यह परीक्षा लीक नहीं होगी, ऐसी उम्मीद हम लगा सकते हैं।
रायबरेली में पीट-पीटकर मारे गए हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर कांग्रेस नेता ने कहा कि 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए।
सुरेंद्र राजपूत ने कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या मामले का जिक्र करते हुए कहा कि क्या उनके परिजनों को मुआवजा मिला? भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है, कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। कहीं यह मामला चंदन गुप्ता की तरह तो नहीं हो जाएगा। चंदन गुप्ता के परिवार को भी सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए।
अफगानिस्तान-पाकिस्तान तनाव पर कहा कि यह हमारा विषय नहीं है, लेकिन हमारा नेतृत्व अगर मजबूत होता तो पीओके हमारा होता, लेकिन सीजफायर करा दिया गया।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
लखनऊ
Advertisement
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


