BJP MLA takes plough and oxen to protest against dilapidated roads in Hazaribagh city-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 12:47 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

हजारीबाग शहर की जर्जर सड़कों पर विरोध जताने के लिए हल-बैल लेकर उतरे भाजपा विधायक

khaskhabar.com: सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 6:40 PM (IST)
हजारीबाग शहर की जर्जर सड़कों पर विरोध जताने के लिए हल-बैल लेकर उतरे भाजपा विधायक
हजारीबाग,। झारखंड के हजारीबाग जिला मुख्यालय की बदहाल सड़कों को लेकर सदर सीट के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। विधायक अपने समर्थकों के साथ हल-बैल लेकर हजारीबाग मेन रोड पर उतर आए। उन्होंने कहा, ''नगर निगम, एनएचएआई और राज्य सरकार की अनदेखी की वजह से हजारीबाग शहर की सड़कों का हाल खेतों से बदतर हो गया है। जनप्रतिनिधियों और जनता के सामने अब यही विकल्प बच गया है कि यहां हल-बैल से जुताई कर खेती की जाए।'' विधायक के इस विरोध-प्रदर्शन की सूचना पाकर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त और एनएच के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विधायक और स्थानीय लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने कहा कि सरकारी विभाग जमीन पर काम करने के बजाय जिम्मेदारियों की एक-दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहे हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र की शायद ही कोई ऐसी सड़क बची हो, जो सही हालत में हो। मेन रोड, बस स्टैंड, ग्वाल टोली चौक, रामनगर, शिवदयाल, ओकनी रोड, और इंद्रपुरी चौक, हर जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। सबसे खराब स्थिति हजारीबाग-चतरा रोड के लेपो चौक से सटे हिस्से की है, जहां एक कदम चलना भी सुरक्षित नहीं है।
विधायक ने आगे कहा कि यह प्रदर्शन केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि उस पीड़ा और आक्रोश की आवाज है, जिसे हजारीबाग की जनता रोज इन टूटी, कीचड़भरी और धूल से सनी सड़कों पर झेल रही है।
उन्होंने दावा किया कि पिछले छह महीनों से लगातार नगर निगम, जिला प्रशासन और राज्य सरकार को सड़क व नाली सुधार से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर सड़कों को दुरुस्त करने का काम नहीं शुरू हुआ तो वे बेमियादी आंदोलन करेंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement