BJP leaders words are only provocative: Dimple Yadav-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 12:24 pm
Location
Advertisement

भाजपा नेताओं की बातें केवल भड़काने वाली - डिंपल यादव

khaskhabar.com : बुधवार, 06 नवम्बर 2024 7:05 PM (IST)
भाजपा नेताओं की बातें केवल भड़काने वाली - डिंपल यादव
मैनपुरी,। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसके नेताओं बातें केवल भड़काने वाली होती हैं, जिसे पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक वर्ग) के लोग समझ गए हैं।


डिंपल यादव ने बुधवार को मैनपुरी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा के नेता चुनाव आने पर वोटों के ध्रुवीकरण के लिए तरह-तरह के नारे देते हैं। ऐसे नारे इनके बड़े नेता देते हैं। लेकिन, आज जो सर्व समाज के लोग हैं, जो हमारा पीडीए वर्ग है, वह जान चुका है कि इनकी बातें केवल भड़काने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को देश में 10 साल और प्रदेश में आठ साल होने जा रहा है। कहीं न कहीं जनता समझ रही है कि इस तरह के भड़काऊ भाषण देकर वोट तो ले लेते हैं, लेकिन जो बातें कही जाती हैं, वे पूरी नहीं की जातीं।

डिंपल ने मैनपुरी में अनुजेश यादव को टिकट पर कहा कि मुझे तो ताज्जुब इस बात का हो रहा है कि जो परिवार का हमेशा विरोध करते थे, जो परिवार को हीन भावना से देखते थे, उन्हीं लोगों ने परिवार के एक व्यक्ति को टिकट दिया है क्योंकि उन्हें करहल विधानसभा क्षेत्र में कोई उम्मीदवार नहीं मिला। यह सोचने वाली बात है कि जिनको उम्मीदवार ही नहीं मिला, उन्होंने परिवार का ही उम्मीदवार उतार दिया है। मैं समझती हूं समाजवादी पार्टी अच्छे वोटों से जीतेगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement