BJP leader arrested in Amethi for selling land to police on fake documents-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:41 pm
Location
Advertisement

फर्जी दस्तावेजों पर पुलिस को जमीन बेचने के आरोप में अमेठी में भाजपा नेता गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 मार्च 2023 10:23 AM (IST)
फर्जी दस्तावेजों पर पुलिस को जमीन बेचने के आरोप में अमेठी में भाजपा नेता गिरफ्तार
अमेठी (उत्तर प्रदेश)। पुलिस लाइन के निर्माण के लिए फर्जी दस्तावेजों की मदद से पुलिस को दो करोड़ रुपये में जमीन बेचने के आरोप में मंगलवार को एक स्थानीय भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने जमीन पर पहले ही 78 लाख रुपए का कर्ज ले रखा था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामरन जी. ने कहा कि भाजपा नेता ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश मिश्रा पर जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है।

एसपी ने यह भी कहा कि आरोपी ने अपनी जमीन गिरवी रखकर बैंक ऑफ इंडिया से कर्ज लिया था। बाद में फर्जी दस्तावेजों के जरिए उसने पुलिस लाइन बनाने के लिए पुलिस को जमीन बेच दी। जमीन अमेठी के गौरीगंज में सदर तहसील के अंतर्गत चौहानपुर गांव में स्थित है।

मिश्रा ने 27 जुलाई 2017 को 0.253 वर्ग मीटर जमीन का विक्रयनामा कराया था। जमीन बेचने से पहले उसने जमीन गिरवी रखकर बैंक से 78 लाख रुपए का कर्ज लिया था।

विक्रयनामा निष्पादित करने के बाद, भाजपा नेता को अमेठी पुलिस से 1.97 करोड़ रुपये का भुगतान प्राप्त हुआ।

रजिस्ट्री के दौरान प्रकाश ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उस पर कोई कर्ज है है।

इस साल जनवरी में ऋण वसूली न्यायाधिकरण, इलाहाबाद (प्रयागराज) के वसूली अधिकारी ने वसूली नोटिस भेजा, तो मामला प्रकाश में आया।

पुलिस लाइन अमेठी में आरक्षी निरीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अमेठी के भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि मिश्रा पार्टी के कार्यकर्ता हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषी पाए जाने पर मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement